जल जीवन मिशन के तहत 6.4 करोड़ की लागत से पेयजल योजना का शिलान्यास

punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 05:32 PM (IST)

साम्बा  (संजीव): जल जीवन मिशन के तहत आज विजयपुर क्षेत्र के जिला विकास परिषद (डीडीसी) सदस्य सुदर्शन सिंह सलाथिया ने सुचानी में एक पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर ब्लॉक डेवेल्पमेंट कौंसिल (बीडीसी)- विजयपुर के अध्यक्ष योगेश्वर सिंह, स्थानीय सरपंच दलजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। 6.4 करोड़ रूपए की लागत से तैयार होने वाली इस पेयजल योजना का शिलान्यास करने के बाद डीडीसी सुदर्शन सिंह सलाथिया ने कहा कि इस पेयजल योजना से राया और सुचानी पंचायतों में पीने के पानी का संकट दूर हो जाएगा।

 

इस योजना के तहत दो ओएचटी और दो स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे दोनों पंचायत क्षेत्रों के आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को की थी। इस मिशन के तहत सभी दूर-सुदूर गाँवों के हर घर तक शुद्ध पेय जल पहुँचाने का लक्ष्य 2024 तक पूरा होगा। उन्होंने कहा कि कंडी के इन इलाकों में पीने के पानी की समस्या काफी पुरानी व गंभीर है जिसे दूर करने के लिए भरसक प्रयास हो रहे हैं। 
‘’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News