गुड़ा सलाथीयाँ में बिजली-पानी को लेकर हाहाकार, ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ सडक़ों पर उतरने की दी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 12:23 PM (IST)

साम्बा : बिजली-पानी की अनियमित आपूर्ति के चलते मची हाहाकार के चलते गुड़ा सलाथीयाँ के ग्रामीणों ने मंगलवार को शिव मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों ने इलाके में बिजली और पीने के पानी की हालत पर रोष जताया और कहा कि कि गांव गुड़ा सलाथीयाँ में गर्मियों के शुरू होते ही बिजली और पानी की जबरदस्त किल्लत चल रही है। स्थानीय निवासी पंकज सलाथिया ने बताया कि इलाके में 7 टयूबवेल हैं लेकिन एक-आध ही चालू हालत में है जिसके चलते लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा बन कर तैरूार पड़े ओएचटी में बीते एक साल से पानी तक नहीं भरा गया है। 


    अन्य लोगों ने भी बताया कि संबंधित विभागों व प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन के अंदर बिजली और पीने के पानी की समस्या का हल नहीं किया गया तो यह लोग बिजली विभाग और जल शक्ति विभाग के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे तथा सडक़ों पर उतरेंगे। इनका कहना था कि पिछले दो महीनों से बिजली की भारी कटौती चल रही है और पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है। जिस कारण लोगों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। इस मौके पर बिशंभर सिंह, अवतार सिंह, बंटू सलाथिया, हरजिंद्र सिंह, आशा सिंह, रघुराज सलाथिया, विक्की सलाथिया, शेखर सलाथिया,मंगा सलाथिया आदि मौजूद थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News