तेजस्वी का नीतीश पर हमला, इंतजार करें कुछ दिन में गठबंधन के भी सीएम नहीं रहेंगे

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 01:15 PM (IST)

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान कि वह प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का नहीं बल्कि राजग सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं पर पलटवार करते हुए आज कहा कि वह कुछ दिन इंतजार करें गठबंधन के भी मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने ट्वीट में कहा कि इंतजार कीजिए थोड़े दिन में आप गठबंधन के मुख्यमंत्री भी नहीं रहेंगे। फल मिलेगा। संघमुक्त भारत की बात करने वाला अब संघयुक्त भारत का वक़ील बन रहा है। इनका कोई स्टैंड है। है क्या। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि तेजस्वी तो केवल बहाना था।

‘पलटू चाचा’ के दिमाग में पहले से ही जहर था। कुमार ने अपनी कुर्सी का कुकर्म छुपाने के लिए 28 साल के नौजवान का बहाना बनाया। यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेव संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के बयान कि जरूरत पड़ी तो सीमा पर मोर्चा संभालने के लिए संघ के पास तीन दिन में सेना तैयार करने की क्षमता है पर कहा, भागवत में हिम्मत है तो स्वयंसेवकों को डोकलाम भेज दें। क्यों बिल में छिपे हैं। चीनी हमारे देश में घुसे हुए है। पाकिस्तानी प्रतिदिन हमला करते हैं। वह सेना और सैनिकों का अपमान करना बंद करें। नेता प्रतिपक्ष ने सवालिया लहजे में कहा कि किसी एक स्वयंसेवक का नाम बताओ जो सीमा पर शहीद हुआ हो या उसके परिवार से कोई शहीद हुआ हो। सेना का अपमान करना बंद करों। संघियों का देश को आजाद कराने में नहीं ग़ुलाम रखने में योगदान था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News