ओडिशा पंचायत चुनाव के पहले चरण में 77.2 प्रतिशत मतदान

punjabkesari.in Thursday, Feb 17, 2022 - 05:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा के राज्य निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 67.51 लाख मतदाताओं में से 77.2 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पहले चरण के लिए बुधवार को हुए मतदान का अंतिम मत प्रतिशत जारी करते हुए निर्वाचन आयोग ने आज बताया कि 2017 में हुए पंचायत चुनावों के मुकाबले इस बार 0.55 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग के सचिव आर. एन. साहू ने बताया कि माओवाद से प्रभावित मल्कानगिरि, कोरापुट और कालाहांडी जिलों में मतदात प्रतिशत उत्साहजनक रहा। उसने कहा कि बौद्ध जिले में सबसे ज्यादा 84.7 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि सबसे कम 64.96 प्रतिशत मतदान गंजाम जिले में हुआ है।

निर्वाचन आयोग ने बताया कि जिन अन्य जिलों में 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है उनमें देवगढ़ (83.75), अंगुल (82.6), झारसुगुडा (82.1), कालाहांडी (81.1), सुबर्णपुर (81.56), नबरंगपुर (80.54) और कोरापुट (80.2) शामिल हैं। माओवाद से प्रभावित मल्कानगिरि जिले में 77.86 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्य के 71 ब्लॉकों की 1,669 पंचायतों के 22,379 बूथों पर जिला परिषद की 200 सीटों के लिए मतदान हुआ। पहले चरण में 13 वार्ड सदस्यों, छह सरपंच, तीन पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद के एक सदस्य की सीट के लिए उम्मीदवारों की मौत के कारण मतदान नहीं हो सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News