पश्चिम बंगाल: बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प, गोलीबारी में चार घायल

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 04:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शनिवार की रात बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में हुई इस इड़प के दौरान दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी भी हुई। इस झड़प में चार लोगों के घायल होने की खबर है। घायल हुए लोगों में बीजेपी और टीएमसी दोनों पक्ष के लोग शामिल हैं। 

मिली जानकरी के मुताबिक,  बंगाल में ‘सबुज साथी’ योजना के तहत राज्य में नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी को मुफ्त साइकिल वितरण का प्रोग्राम चल रहा था। इस बीच बीजेपी और टीएमसी के कुछ कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में गोलीबारी तक की नौबत आ गई। पुलिस को बुलाकर फिर मामले को शांत करवाया गया। 

इस घटना में घायल हुए कार्यकर्ताओं का अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।  बीजेपी और टीएमसी एकदूसरे पर आरोप लगा रही हैं। टीएमसी का कहना है कि बांटने के लिए लाई गए साइकिल बीजेपी कार्यकर्ता चुरा रहे थे और उन्हें बेच रहे थे। इसके पीछे बीजेपी के नेता का हाथ होने का भी टीएमसी दावा कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News