विनय कुमार सक्सेना होंगे दिल्ली के नए उपराज्यपाल, अनिल बैजल की लेंगे जगह

punjabkesari.in Monday, May 23, 2022 - 09:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का उप-राज्यपाल नियुक्त किया है। राष्ट्रपति कार्यालय की सोमवार रात जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी। सक्सेना पूर्व उप-राज्यपाल अनिल बैजल का स्थान लेंगे। दिसंबर 2016 को कार्यभार संभालने वाले बैजल ने 18 मई को इस्तीफा दे दिया था।

राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ भारत के राष्ट्रपति ने विनय कुमार सक्सेना को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का उप-राज्यपाल नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी। '' बयान में कहा गया, ‘‘ राष्ट्रपति ने अनिल बैजल का दिल्ली के उप-राज्यपाल के पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।''

भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सक्सेना वर्तमान में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अधीन खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष हैं। सक्सेना गुजरात में भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक रूप से राहत कार्य करने वाले संगठन नेशनल काउंसिल फॉर सिविल लिबर्टीज के संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News