वंदे भारत मिशन: 800 से ज्यादा भारतीय वतन लौटे, सबको किया गया क्वारंटाइन

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 08:05 AM (IST)

नेशनल डेस्कः विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किए गए वंदे भारत मिशन के तहत शनिवार को 6 बच्चों समेत 829 भारतीयों को विभिन्न देशों से स्वदेश वापस लाया गया। अब तक इस मिशन के तहत कुल 2,287 भारतीय स्वदेश आ चुके हैं जिनमें 27 शिशु और 29 अन्य बच्चे शामिल हैं। 

PunjabKesari

कुवैत से 163 भारतीय हैदराबाद पहुंचे
कुवैत से 163 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान शनिवार रात हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतरा। सूत्रों ने बताया कि रात करीब दस बजे विमान हवाईअड्डे पर उतरा। उन्होंने बताया कि आव्रजन औपचारिकताओं से पहले यात्रियों की थर्मल कैमरे से जांच की गई। उन्हें नगर में विशेष स्थानों पर अलग में रखा जाएगा। बता दें कि कोरोना संकट के चलते दुनियाभर के देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। विदेशों में फंसे भारतीय जो देश लौटना चाहते हैं भारत सरकार ने उनके लिए यर इंडिया की विशेष उड़ानों का इंतजाम किया है। हालांकि इन सभी यात्रियों को वापिसी का सारा खर्च खुद उठाना होगा।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News