वंदे भारत एक्सप्रेसः वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 04:38 PM (IST)

नई दिल्ली: दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन त्योहारी मौसम से पहले शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन व्यस्त दिल्ली-कटरा मार्ग पर चलेगी। यह जानकारी रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद यादव ने मंगलवार को दी। यादव ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने दिल्ली-कटरा मार्ग को इसलिए चुना क्योंकि वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के चलते यह मार्ग काफी व्यस्त है। इस हाईस्पीड ट्रेन से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा।

PunjabKesari

कटरा वैष्णो देवी मंदिर जाने के रास्ते में आखिरी रेलवे स्टेशन है। दिल्ली-कटरा के बीच वर्तमान समय में ट्रेन से सफर में 12 घंटे का समय लगता है, जो वंदे भारत शुरू होने के बाद कम होकर 8 घंटे हो जाएगा। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस या ट्रेन 18 की शुरूआत दिल्ली-वाराणसी मार्ग पर हुई थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News