कोराना महामारी के चलते बंद हुई वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से होगी संचारू: सीईओ श्राइनबोर्ड

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 11:35 PM (IST)

कटरा (अमित): कोरोना महामारी के चलते पिछले पांच महीनो से बंद पडी वैष्णो देवी यात्रा को 16 अगस्त से संचारू होगी। जिसकी पुषिट श्राइनबोर्ड के सीईओ द्वारा शुक्रवार शाम प्रेस नोट जारी कर की गई है। सीईओ के अनुसार पहले चरण में मात्र 2000 श्रद्धालु ही वैष्णो देवी में नमन करेंगे। जिसके बाद प्रशासनिक टीम द्वारा हालातों का जायजा लेने के वाद ही यात्रा की संखया को बढ़ाने के संबध में फैसला लिया जाएगा। 16 अगस्त से वैष्णो देवी यात्रा शुरू होने के बाद 1900 जम्मू कश्मीर के श्रद्धालु व 100 बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं को ही प्रतिदिन यात्रा कर सकेंगे। जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन ही अपना पंजीकरण करवाना होगा।

सीईओ के अनुसार यात्रा हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना महामारी के चलते केद्र सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पुरी तरह से पालन करना होगा। उन्होंने कहा की यात्रा के प्रवेश द्वार पर स्कैनिंग सहित यात्रा मार्ग पर यात्रा के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा की पुराने पांरपरिक कटडा-अर्द्वकुवारी- सांझीछत्त मार्ग श्रद्धालुओं को चढाई करने की अनुमित होगी। जबकि नए हिमकोटी–ताराकोट मार्ग से श्रद्धालुओं को वापिसी की अनुमित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News