वैष्णो देवी भवन में रमजान को लेकर खास इंतजाम, 500 मुस्लिमों के लिए हर रोज तैयार हो रहा इफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 03:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना काल के बीच श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन ने एक मिसाल पेश की है। रमज़ान के पवित्र महीने में प्रशासन ने मुस्लिम भाइयों ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। मुस्लिमों को पर्व में कोई बाधा न आए इसलिए उनके लिए सहरी और इफ्तारी का इंजताम किया जा रहा है।

PunjabKesari

दरअसल कोरोना संकट के बीच कटरा स्थित आशीर्वाद भवन को क्वारंटाइन सेंटर में बदला गया है। यहां रह रहे अधिकतर लोग मजदूर वर्ग से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने रमजान में रोजा रखा हुआ था। ऐसे में उन्हे कोई तकलीफ ना हो इसीलिए बोर्ड ने उनके लिए हर रोज सेहरी और इफ्तारी का खास प्रबंध किया है। 

PunjabKesari

श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि रमजान के इस पावन पर्व में श्राइन बोर्ड के लोग लगातार लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन किए गए 500 मुस्लिमों को पर्व में कोई बाधा न आए इसलिए उन्हें सेहरी और इफ्तारी प्रदान की जा रही है। बता दें, श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ सबसे प्रतिष्ठित हिंदू तीर्थस्थलों में से एक है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News