कोलकाता में नई पहल, बुजुर्ग और बीमार लोगों को घर जाकर लगाई जाएगी वैक्सीन

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल का कोलकाता नगर निगम (केएमसी) जल्द ही शहर के बुजुर्ग और बीमार निवासियों के पास उन्हें कोविड-19 रोधी टीके की खुराक देने जाएगा। केएमसी प्रमुख फिरहाद हाकिम ने कहा कि कोलकाता के कई निवासी 80 साल से अधिक की आयु के हैं तथा कुछ 60 साल से अधिक की आयु के हैं और गंभीर रूप से बीमार हैं। 

बसवराज बोम्मई :शांत और ठंडे दिमाग के  नेता के तौर पर जाने जाते हैं कर्नाटक के नए CM
 

वे कोविड टीकाकरण केंद्रों तक नहीं जा सकते हैं। विशेष अभियान के दौरान इन लोगों को टीके की खुराक दी जाएगी। हाकिम ने बताया कि नगर निकाय स्वास्थ्यकर्मी ऐसे लोगों के आवास पर तभी जाएंगे, यदि उनके परिवार के बाकी सभी सदस्यों ने टीका लगवा लिया होगा। परिवार का कोई भी सदस्य नजदीक के टीकाकरण केंद्र जा सकता है और ऐसे बुजुर्ग और बीमार लोगों का नाम टीकाकरण के लिए पंजीकृत करा सकता है।

अपने खिलाफ दर्ज FIR पर बोले हेमंत बिस्वा- किसी भी पुलिस स्टेशन में हो जाऊंगा पेश
 

 हाकिम ने कहा कि ये उन लोगों को टीका लगाने की पहल है जो बुजुर्ग हैं तथा अपने घरों से बाहर नहीं आ सकते। हमने राज्य के स्वास्थ्य सचिव से बात की और इसके लिए व्यवस्था की।’’ उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News