पुडुचेरी में इस तारीख से शुरू होगा 18 साल से नीचे की आयु वाले बच्चों का टीकाकरण

punjabkesari.in Thursday, Dec 30, 2021 - 04:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी सरकार ने तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण करवाने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि केन्द्र सरकार ने इस आयु के लोगों को को-वैक्सीन लगाने की सहमति दे दी है। इस आयु के लोग कोविड टीकाकरण के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं या फिर खुद ही कोविन ऐप डाउनलोड करके पंजीकरण कर सकते हैं। स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों, सार्वजनिक जगहों पर जाने वाले कार्यकर्ताओं, 60 वर्ष के अधिक आय़ु के लोगों और अस्वस्थ व्यक्तियों को 10 जनवरी से एहतियाती डोज दी जाएगी।  

यह लोग दूसरी डोज लेने की तारीख से नौ महीने बाद एहतियाती डोज ले सकते हैं और इसके लिए भी ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से पंजीकरण करा सकते हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि व्यक्तियों को कोविन ऐप के माध्यम से बूस्टर डोज वैक्सीन लगाने के लिए संदेश प्राप्त होगा और टीकाकरण प्रमाण पत्र में ही बूस्टर डोज पंजीकृत दिखाई देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News