वरुण गांधी का एक और आपत्तिजनक भाषा का ऑडियो वायरल, फोन करने वाले से कहा- जिले में मैं रहूंगा या तुम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 01:13 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी का एक बार फिर ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वह आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस ऑडियो में वह सांसद अपने ही पार्टी के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विनोद तिवारी, किसान नेता बीएम सिंह और शहर सीट से भाजपा विधायक संजय सिंह गंगवार को अपशब्द बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं। यह ऑडियो हाल ही का नहीं बताया जा रहा क्यों कि वरुण गांधी इसमें लॉकडाउन शब्द का प्रयोग करते हुए भी सुनाई दे रहे हैं।  वरुण ने कॉलर सुमित सक्सेना को धमकी देते हुए कहा कि मैं लॉकडाउन के बाद आता हूं, तब पीलीभीत में या तो तुम रहोगे या वरुण गांधी रहेगा। एक को जिला छोडऩा पड़ेगा।

मदद मांगने पर वोटर पर भड़के थे सांसद वरुण गांधी
आपको बतां दे कि थोड़े दिन पहले ही वरुण गांधी का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह शख्स को डांटते हुए सुनाई दे रहे थे। दरअसल वरुण गांधी मदद के लिए रात में 9:30 बजे फोन करने पर सांसद महोदय अपने ही वोटर पर भड़क गए। सांसद ने युवक से कहा कि मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं जो रात में काम करूंगा। अगर कोई काम है तो हमें सुबह फोन कीजिए। सांसद द्वारा फोन पर अपने वोटर से की गई अभद्र बातों का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News