उत्तराखंड : मुख्यमंत्री धामी ने रूड़की में ड्रोन निर्माण इकाई का उद्घाटन किया

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 05:24 PM (IST)

हरिद्वार: उत्तराखंड के रुड़की में निजी क्षेत्र की एक कंपनी द्वारा स्थापित ड्रोन निर्माण इकाई का शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घघाटन किया। इस मौके पर कंपनी ने दो ड्रोन भी लॉन्च किए। कंपनी ड्रोन के माध्यम से मैपिंग का कार्य भी करेगी। धामी ने इस मौके पर कहा कि कंपनी न सिर्फ ड्रोन तकनीक में भारत का भविष्य उज्ज्वल कर रही है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को भी आगे बढ़ा रही है। 

उन्होंने कहा कि आज के समय में ड्रोन बहुपयोगी है। कोरोना काल में भी ड्रोन की मदद से जरूरतमंदों तक दवाइयां पहुंचाने में मदद मिली। खुद प्रधानमंत्री मोदी भी हर माह ड्रोन के माध्यम से केदारघाटी में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में आपदा के समय बचाव कार्यों में ड्रोन महत्वपूर्ण साबित होंगे।  उन्होंने कहा कि इस इकाई से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। गौरतलब है कि रूड़की के रामनगर में ड्रोन निर्माण इकाई 150 करोड़ रुपये के निवेश से रोटरी प्रेसिजन इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने स्थापित की है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News