अमेरिकी नागरिकों को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान तथा मालदीव की यात्रा नहीं करने की सलाह

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 12:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका ने अपने नागरिकों को परामर्श जारी कर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान तथा मालदीव की यात्रा से बचने को कहा है। इन क्षेत्रों में कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि हुई है जिसके मद्देनजर यह परामर्श जारी किया गया है। बृहस्पतिवार को अमेरिका में अनेक यात्रा परामर्श जारी किए गए हैं। इनमें अधिकारियों ने अमेरिकियों से चीन और नेपाल की यात्रा के बारे में पुन: विचार करने, श्रीलंका जाते वक्त बहुत अधिक सतर्कता बरतने तथा भूटान जाते वक्त सामान्य एहतियात बरतने को कहा है।

इसमें भूटान को यात्रा के लिहाज से ‘स्तर-1' का देश माना गया है जो विदेश यात्रा के लिए सुरक्षित स्तर है, वहीं भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और मालदीव को ‘स्तर-4' पर रखा गया है जिसका मतलब है कि अमेरिकावासियों को इन देशों की यात्रा नहीं करने को कहा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News