पगड़ी की जगह 'नीली पी कैप' में दिखे राज्यसभा के मार्शल, नायडू बोले- नई ड्रेस पर फिर करेंगे विचार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्लीः राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि सदन के मार्शलों की नई ड्रेस व्यवस्था पर पुनर्विचार होगा। सभापति ने सुबह सदन की कार्रवाई शुरू करते हुए जरुरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और मार्शलों की नई ड्रेस पर पुनर्विचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सदन में इस सत्र से मार्शलों की नई ड्रेस की व्यवस्था की गई है जिसपर कई सदस्यों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं।

PunjabKesari

इनको देखते हुए राज्यसभा सचिवालय को मार्शलों की नई ड्रेस पर पुनर्विचार करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्यसभा में मौजूदा सत्र से मार्शलों की नई ड्रेस व्यवस्था की गई है। सोमवार को इन मार्शलों के सिर पर पगड़ी की बजाए नीले रंग की ''पी-कैप'' थी। साथ ही उन्होंने नीले रंग की आधुनिक सुरक्षाकर्मियों वाली वर्दी धारण कर रखी थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News