अनोखा मामला- चोरी करते युवक को पकड़ा, दुखभरी कहानी सुन पसीजा पुलिस का दिल...ऐसे की मदद

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस ने दुनियाभर में उथल-पुलथ मचा दी है। कोरोना ने न सिर्फ लोगों की नौकरियां छीन लीं बल्कि उसने कइयों के मुंह से खाने का निवाला भी छीन लिया। वहीं कोरोना संकट के बीच कई ऐसे भी मानवीय घटनाएं देखने को मिलीं जिससे यह बात साबित हुई की मानवता अब भी जिंदा है। लॉकडाउन के बीच ही "चोर-पुलिस" का अनोखा मामला सामने आया है। पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बेरोजगारी से जूझ रहे 23 साल के एक वाहन चालक को सूने घर में घुसकर चोरी का प्रयास करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लेकिन उसकी दुखभरी कहानी सुनने के बाद उसके परिवार को राशन पहुंचाया। सब इंस्पेक्टर कल्पना चौहान ने गुरुवार को बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र के सूने घर में मंगलवार शाम एक व्यक्ति ताला तोड़कर घुस गया था, इसकी सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो उसे दरवाजा अंदर से बंद मिला। पुलिस कॉलोनी निवासियों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर घर में दाखिल। उन्होंने बताया कि घर का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली हुई थी, तलाशी के दौरान घर में एक व्यक्ति छिपा मिला जिसकी पहचान रोहित के रूप में हुई।

 

चौहान ने बताया कि पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने कहा कि लॉकडाउन से पहले वह शहर में चार पहिया वाहन चलाता था लेकिन लॉकडाउन लागू होने के बाद काम-धंधे ठप्प पड़ जाने के कारण वह पिछले दो महीने से बेरोजगारी से जूझ रहा है। आरोपी ने कहा कि उसकी माली हालत काफी खराब है और उसके परिवार को राशन की परेशानी हो रही है। इंदौर नगर निगम की ओर से एकाध बार उसके घर मुफ्त राशन पहुंचाया गया था। लेकिन राशन खत्म होने के बाद उसके परिवार को फिर इसकी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने रोहित के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 380 (चोरी), 454 (घर में जबरन घुसना) और धारा 511(उम्रकैद या अन्य कारावास से दंडनीय अपराधों को अंजाम देने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तारी के बाद उसे बुधवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया, जिसने उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है।

 

बहरहाल, चौहान के मुताबिक पुलिस जब मामले की जांच के दौरान रोहित के घर पहुंची, तो वहां उसकी वृद्ध मां तथा भाई मिला और राशन की किल्लत को लेकर आरोपी की बात सच निकली। उन्होंने कहा कि हालात जानने के बाद हमने आरोपी के गरीब परिवार के लिए राशन की व्यवस्था मानवता के नाते कराई है। सब इंस्पेक्टर ने हालांकि कहा कि चोरी एक आपराधिक कृत्य है और हमने अपना फर्ज निभाते हुए आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी भी कदम उठाए हैं। घर में राशन खत्म होने पर वह चोरी का प्रयास करने की बजाए दूसरे लोगों से मदद भी मांग सकता था


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News