केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया कश्‍मीरी स्‍कूली बच्‍चों का VIDEO, बोले-यह टुकड़े-टुकड़े गैंग को कड़ा

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 06:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह अपने ट्विटर अकाउंट पर कश्मीर के एक स्कूल के छात्रों का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और लोग इसे काफी रिट्वीट भी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री के शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि स्कूली बच्चे राष्‍ट्रगान गा रहे हैं। डॉ. सिंह ने लिखा कि कश्‍मीर के बच्‍चे राष्‍ट्रगान गा रहे हैं।

 

टुकड़े-टुकड़े गिरोह चिंतित है, क्‍योंकि #IndiaSupportsCAA है। इस वीडियो में घाटी के एक स्‍कूल के ग्राउंड में बच्‍चे कतार में खड़े होकर राष्‍ट्रगान गाते दिख रहे हैं। बता दें कि हाल ही में संशोधित नागरिकता कानून पर देश भर में काफी बवाल हुआ था। यूपी, कर्नाटक और दिल्ली में हिंसक वरोध प्रदर्शन भी हुआ था जिसमें सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान हुआ। साथ ही आम लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News