केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्य सरकारों को लिख पत्र, कहा किशोरों के बीच टीकाकरण अभियान तेज किया जाए

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 04:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस की तीसरी लहर के चलते भारत में टीकाकरण अभियान लगातीर जारी है। यहां 15-18 आयु वर्ग की लगभग 60 फीसद आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है, लेकिन अब केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्य सरकारों को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि 15-18 वर्ष की आयु वाले किशोर लाभार्थियों के बीच दूसरी कोविड-19 खुराक में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

आपको बता दें कि 15-18 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का कोविड-19 टीकाकरण 3 जनवरी 2022 से शुरू हुआ और अब तक, इस आयु वर्ग में 4.66 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। इस दौरान कोवैक्सिन कोवैक्सिन।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News