केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, विशेषज्ञों की राय के बाद लिया जाएगा 15 साल से कम आयु के बच्चों के टीकाकरण का फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 04:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने संसद को बताया कि 15 साल तक के बच्चों के टीकाकरण के बारे में पहले सरकार विशेषज्ञों की राय लेगी उसके बाद ही फैसला करेगी। राज्यसभा में इससे पहले देश के विभिन्न हिस्सों में स्कूलों के फिर से खुलने से बच्चों की सुरक्षा को पैदा हुए खतरों को लेकर चिंता जताई गई थी। मांडविया ने कहा कि सरकार ने एक समूह गठित किया है जो यह बताएगा कि किस आयु वर्ग को पहले कोविड टीका दिया जाए।

फिलहाल अभी 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण चल रहा है। इस आयु के करीब 67 प्रतिशत किशोरों को पहली डोज़ दे दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News