शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल आए कोरोना की चपेट में, बोले-मंत्रालय का काम चलता रहेगा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 04:39 PM (IST)

नेशनन डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को  क्वारंटीन कर लिया है। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि 'मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, डॉक्टर की सलाह से मेरा इलाज चल रहा है। उन्होंने लिखा कि  जो भी लोग हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, सावधान रहें और टेस्ट करवाएं।

PunjabKesari

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने साथ ही कहा कि शिक्षा मंत्रालय का काम सामान्य रूप से चलता रहेगा। याद हो कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि हल्के-फुल्के लक्षण दिखने के बाद जांच कराया, जिसमें मेरे कोरोना से संक्रमित होने का पता चला।

 

इससे पहले, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराए गए थे। हाल के दिनों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दिग्विजय सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News