मिजोरम में सभी सरकारी स्कूलों के लिए एक समान वर्दी का प्रस्ताव...इसलिए लिया गया फैसला

punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2022 - 02:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मिजोरम में राज्य मानव संसाधन विकास (HRD) बोर्ड ने इस पूर्वोत्तर राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के लिए एक समान वर्दी का प्रस्ताव रखा है। यह प्रस्ताव हाल ही में राज्य के शिक्षा मंत्री लालचंदमा राल्ते की अध्यक्षता में हुई बैठक में रखा गया। बोर्ड ने सभी सरकारी स्कूलों के लिए एक ही वर्दी होने का सुझाव दिया।

 

बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं विधायक एल. थंगमाविया ने रविवार को कहा कि एचआरडी बोर्ड इस सप्ताह औपचारिक रूप से राज्य के शिक्षा विभाग को अपना प्रस्ताव सौंपेगा। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों की एक समान वर्दी का प्रस्ताव लाने का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अमीर तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के पहनावे में ‘‘समानता'' लाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News