सिंघु बॉर्डर के नजदीक अज्ञात लोगों ने की हवाई फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस...खंगाल रही CCTV

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 10:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कृषि कानून के खिलाफ सिंघू बॉर्डर पर किसान विरोध प्रदर्शन स्थल के पास रविवा रात को अज्ञात लोगों ने हवाई फायरिंग की और फरार हो गए। हालांकि इसमें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस फायरिंग को लेकर जांच कर रही है। बता दें कि लगभग 100 दिनों से किसान सिंघु बॉर्डर पर धरने पर बैैठे हुए हैं। यह घटना उस समय हुई जब किसानों को धरना स्थल पर लंगर बांटा जा रहा था।

 

वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस ने संदेह जताया है कि इस घटना को अंजाम देने वाले पंजाब के रहने वाले थे क्योंकि जिस वाहन का इस्तेमाल हुआ है उस पर पंजाब की नंबर प्लेट थी। पुलिस सिंघु बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है। सिंघु बॉर्डर पर ज्यादातर पंजाब और हरियाणा के किसान धरने पर बैठे हुए हैं। हवाई फायरिंग के बाद वहां के लोगों में डर का माहौल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News