केरल: नौसेना ने एक अज्ञात ड्रोन को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सौंपा

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 04:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय नौसेना ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक पुल के ऊपर उड़ने वाले अज्ञात ड्रोन को कब्जे में लेकर विस्तृत जांच के लिए उसे पुलिस को सौंप दिया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ड्रोन को 26 जुलाई को पुराने थोप्पमपडी पुल के ऊपर देखा गया था। इस ड्रोन को वडुथाना इलाके में रहने वाला 26 वर्षीय एक व्यक्ति उड़ा रहा था। उसका दावा है कि ड्रोन का इस्तेमाल वह अपने यूट्यूब चैनल और ट्रैवल ब्लॉग के लिए कर रहा था।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ड्रोन उड़ाने के लिए उसने भारतीय नौसेना से कोई पूर्व अनुमति नहीं ली थी। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, किसी भी नागरिक, निजी अथवा रक्षा हवाई अड्डों के परिसर से तीन किलोमीटर के भीतर रिमोट से संचालित किसी भी प्रकार के विमान अथवा ड्रोन को उड़ाना प्रतिबंधित है। रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति ने यह ड्रोन ओएलएक्स वेबसाइट के जरिए किसी अन्य व्यक्ति से एक लाख रुपए में खरीदा था, इसलिए वह अधिकारियों को इसका बिल नहीं दिखा सका। पुलिस ने ड्रोन को जब्त कर आपराधिक दंड संहिता की धारा 102 और 151 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News