UN ने ISA को दिया पर्यवेक्षक का दर्जा, भारत ने बताया-‘ऐतिहासिक निर्णय''

punjabkesari.in Friday, Dec 10, 2021 - 12:02 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत की ओर शुरू की गई पहल अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) को पर्यवेक्षक का दर्जा दिया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने इसे एक ऐतिहासिक निर्णय करार दिया और कहा कि ISA सकारात्मक वैश्विक जलवायु कार्रवाई का एक उदाहरण बन गया है। तिरूमूर्ति ने ट्वीट किया कि अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन को पर्यवेक्षक का दर्जा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा का निर्णय ऐतिहासिक।

 

छह सालों में ISA वैश्विक ऊर्जा वृद्धि और विकास को लाभ पहुंचाने के लिए साझेदारी के माध्यम से सकारात्मक वैश्विक जलवायु कारर्वाई का उदाहरण बन गया है। सभी सदस्य देशों को धन्यवाद।'' संरा महासभा अध्यक्ष एवं मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने आईएसए को पर्यवेक्षक का दर्जा दिए जाने पर बधाई दी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांसुवा ओलांद ने नवंबर-2015 में पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के 21वें सत्र (सीओपी-21) में आईएसए के शुभारंभ की घोषणा की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News