ब्रिटेन की लंदन परिषद में पहली भारतीय दलित महिला बनी मेयर

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 06:21 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी की भारतीय मूल की राजनेता, पार्षद मोहिंदर के मिधा को पश्चिम लंदन में ईलिंग काउंसिल की मेयर चुना गया है। वह दलित समुदाय से संबंधित स्थानीय लंदन परिषद की पहली महिला मेयर बन गई हैं। मिधा को मंगलवार को परिषद की बैठक में अगले साल 2022-23 के कार्यकाल के लिए चुना गया। ईलिंग में लेबर पार्टी ने एक बयान में कहा, “हमें बहुत गर्व है कि काउंसलर मोहिंदर मिधा को अगले साल के लिए ईलिंग का मेयर चुना गया है।”

 

ब्रिटिश दलित समुदाय इस चुनाव को गर्व के पल के तौर पर देख रहा है। देश में दलित अधिकारों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक समूह फेडरेशन ऑफ अंबेडकराइट एंड बौद्ध ऑर्गनाइजेशन (एफएबीओ) ब्रिटेन के अध्यक्ष संतोष दास ने कहा, “ब्रिटेन में पहली बार दलित महिला मेयर। हमारे लिए गर्व का क्षण।” लंदन में स्थानीय चुनावों में ईलिंग काउंसिल में डॉर्मर्स वेल्स वार्ड के लिए लेबर काउंसलर के रूप में पांच मई को चुनी गईं मिधा पहले काउंसिल के डिप्टी मेयर के रूप में काम कर रही थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News