Coronavirus के चलते UGC ने विश्वविद्यालयों को दिया निर्देश- परिसर में बड़े आयोजनों से बचें

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 04:33 PM (IST)

नेशनल डेस्कः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए ज्यादा संख्या में इकट्ठा होने से बचें। साथ ही यूजीसी ने सलाह दी है कि जिन कर्मचारियों और छात्रों ने घातक विषाणु से प्रभावित देशों की यात्रा की है उन्हें 14 दिनों के लिए घर में पृथक् रखा जाए।

PunjabKesari

यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लिखे पत्र में कहा, ‘‘परिसर में ज्यादा संख्या में इकट्ठा होने से बचें। कोई भी छात्र या कर्मचारी जिसने कोविड- 19 से प्रभावित देशों की यात्रा की है या पिछले 28 दिनों से ऐसे लोगों के साथ संपर्क में है, उसकी निगरानी की जानी चाहिए और 14 दिनों के लिए घर में पृथक् रखा जाना चाहिए।'' भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 31 हो गई। भाषा नीरज नीरज पवनेश


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News