PM मोदी और उद्धव ठाकरे के बीच बैठक खत्म, डेढ़ घंटे तक दोनों के बीच हुई चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 01:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और कैबिनेट मंत्री अशोक चव्हाण  के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक खत्म हो गई। डेढ़ घंटे चली इस मुलाकात के बाद  उद्धव ठाकरे पीएम आवास से निकल गए। कुछ ही देर में वह  प्रेस क्रांफेस करेंगे। 

PunjabKesari

कई विषयों पर हुई चर्चा
इस प्रस्तावित बैठक से एक महीने से भी अधिक समय पहले उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र में नौकरियों एवं शिक्षा में मराठा समुदाय के लोगों को आरक्षण देने से संबंधित 2018 का आरक्षण कानून खारिज कर दिया था। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान ठाकरे मराठा आरक्षण, चक्रवात ताउते राहत उपायों के लिए वित्तीय सहायता, जीएसटी रिफंड जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

PunjabKesari

अजीत पवार भी रहे मौजूद
सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ऐसे दिन भर की इस दिल्ली यात्रा के दौरान ठाकरे के साथ रहेंगे। चव्हाण मराठा आरक्षण पर मंत्रिमंडल की उपसमिति के प्रमुख हैं। इस बीच राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार शाम को ठाकरे से मुलाकात की। पिछले एक पखवाड़े में पवार की ठाकरे के साथ यह दूसरी बैठक है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News