उद्धव ठाकरे ने सिंधिया के साथ की बैठक, हवाई अड्डों, उड़ान सेवा को लेकर हुई चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 08:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में चिपी हवाई अड्डे के उद्घाटन से पहले बृहस्पतिवार को वीडियो लिंक के माध्यम से केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बैठक की। ठाकरे ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खासकर नांदेड़, कोल्हापुर और औरंगाबाद जैसे हवाई अड्डों से और उड़ान सेवाएं शुरू करने की जरूरत के बारे में बात की। तटीय सिंधुदुर्ग जिले में चिपी हवाई अड्डे का उद्घाटन इसी सप्ताह ठाकरे और सिंधिया मिलकर करने वाले हैं

दोनों नेताओं ने नागपुर, जलगांव, अकोला, सोलापुर, गोंदिया, जुहू और अमरावती के हवाई परिवहन मुद्दों पर भी चर्चा की। इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दीपक कपूर एवं अन्य शीर्ष अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News