उद्धव ठाकरे गुट ने किया पलटवार, बोले- महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ''ज़हरीले पेड़ का फल''

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 10:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले उद्धव ठाकरे गुट ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साधा। उद्धव ठाकरे गुट ने एकनाथ शिंदे सरकार को 'जहरीले पेड़ का फल' बताया। ठाकरे के गुट ने कहा कि फ्लोर टेस्ट और शिंदे का मुख्यमंत्री बनना सभी घटनाएं 'एक जहरीले पेड़ के फल' हैं। इसके बीज बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में बोए थे। ठाकरे गुट ने कहा कि शिंदे के विधायकों ने संवैधानिक पाप किया है।

 

ठाकरे गुट ने कहा कि शिंदे गुट के लोगों की नीयत में खोट थी, कहने की जरूरत नहीं है कि गुजरात और असम में शिवसेना कैडर नहीं था. केवल बीजेपी कैडर था जो विधायकों को पूरा साजो-सामान मुहैया करा रहा था। बता दें कि एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी महाराष्ट्र में अभी सियासी खींचतान खत्म नहीं हुई है। उद्धव ठाकरे ने जहां शिंदे गुट को गद्दार बताया वहीं आदित्य ठाकरे का कहना है कि जल्द ही यह नई महाराष्ट्र सरकार गिर जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News