उदयपुर दर्जी हत्याकांड: गृह मंत्रालय ने NIA को दिए जांच के आदेश, आतंकी संगठन का हाथ होने की शंका

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गृह मंत्रालय ने बुधवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) को उदयपुर में दर्जी कन्हैया की हत्या की घटना की जांच अपने हाथ में लेने और मामले में किसी भी संगठन तथा अंतर्राष्ट्रीय संलिप्तता का पता लगाने का निर्देश दिया है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘‘गृह मंत्रालय ने NIA को राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल तेली की नृशंस हत्या की जांच करने का निर्देश दिया है।''

 

प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी संगठन और अंतर्राष्ट्रीय संलिप्तता की गहन जांच की जाएगी।'' बता दें कि उदयपुर में मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के दो लोगों ने धारदार हथियार से दर्जी की हत्या कर दी थी और उसका वीडियो सार्वजनिक करते हुए कहा कि वे ‘‘इस्लाम के अपमान'' का बदला ले रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News