UAE में रहने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 06:04 PM (IST)

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात ( United Arab Emirates ) में रहने वाले भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय प्रवासी अब महज दो दिनों के अंदर अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करा सकेंगे। इसके लिए नयी संचालन प्रक्रिया अगस्त से शुरू होने जा रही है। ‘गल्फ न्यूज' ने खबर दी कि दुबई में भारतीय दूतावास यूएई में रह रहे भारतीय प्रवासियों के पासपोर्ट आवेदन स्वीकार कर सकेगा। इससे पहले प्रत्येक अमीरात के अलग सत्यापन केंद्र होते थे। 

दुबई में महावाणिज्य दूत डॉ. अमन पुरी ने अखबार से कहा कि पासपोर्ट नवीनीकरण फॉर्म पर उसी दिन काम शुरू कर दिया जाएगा। पुरी ने कहा कि कुछ आवेदनों की प्रक्रिया में लंबा समय लग सकता है। उन्होंने कहा, इनमें कुछ ज्यादा समय लग सकता है, औसत दो हफ्ते का, अगर इसमें पुलिस सत्यापन या भारत से किसी अन्य मंजूरी की जरूरत पड़ी तो। भारतीय दूतावास ने पिछले वर्ष यहां दो लाख से अधिक पासपोर्ट जारी किए थे, जो दुनिया भर के सभी भारतीय दूतावासों में सर्वाधिक थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News