यूएई के नागरिकों को अब भारत आने पर सीधे मिलेगा वीजा

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 11:41 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नागरिकों को सीधे भारत आने पर वीजा देने की सुविधा शुरू की है, जिसका मकसद दोनों देशों के बीच नागरिकों के संपर्क को बढ़ाना और कारोबारी रिश्तों को मजबूत करना है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि यूएई के नागरिकों के लिए आने पर वीजा (वीजा ऑन अराइवल) की सुविधा शनिवार से प्रभावी हो गई है।

PunjabKesari
ये वीजा कारोबार, पर्यटन, सम्मेलन और चिकित्सकीय उद्देश्य के लिए 60 दिन के लिए दिया जाएगा। इस सुविधा का मकसद दोनों देशों के बीच लोगों के संपर्क को बढ़ाना और आपसी रिश्तों को मजबूत करना है। ये सुविधा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर मिलेगी। ये सुविधा यूएई के सिर्फ उन नागरिकों को मिलेगी, जिन्हें पहले भारत का ई-वीजा या सामान्य कागजी वीजा मिल चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News