पुलवामा हमले को लेकर बड़ा खुलासा, बम बनाने के लिए अमेजन से मंगवाया था केमिकल

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 01:51 PM (IST)

श्रीनगर: पुलवामा हमला मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिनमें से एक ने आईईडी बनाने के लिए रसायनों की ऑनलाइन खरीद की थी। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पिछले साल इस आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को एक आत्मघाती बम हमलावर ने विस्फोटकों से भरी एक कार सीआरपीएफ के काफिले में घुसाकर विस्फोट करा दिया था। एनआईए ने श्रीनगर के बाग-ए-मेहताब इलाके के वजीर-उल-इस्लाम (19) और पुलवामा के हकरीपुरा गांव के मोहम्मद अब्बास राठेर (32) को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की संख्या अब पांच हो गई है। इससे पहले एक पिता-पुत्री एवं आत्मघाती बम हमलावर के करीबी को दो अन्य अभियानों में गिरफ्तार किया गया था।

PunjabKesari

एक अधिकारी ने कहा,‘प्रारंभिक पूछताछ में इस्लाम ने खुलासा किया कि जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकवादियों के निर्देश पर उसने आईईडी बनाने के लिए रसायन, बैटरियां एवं अन्य सामग्री खरीदने के लिए अपने अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग एकाउंट का इस्तेमाल किया।'उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले की साजिश के तहत इस्लाम ने ये चीजें ऑनलाइन मंगाकर उन्हें स्वयं जैश आतंकवादियों तक पहुंचाया। अधिकारी ने कहा,‘राठेर भी जैश के लिए काम करता है। उसने खुलासा किया है कि जब जैश आतंकवादी एवं आईईडी विशेषज्ञ मोहम्मद उमर अप्रैल-मई, 2018 में कश्मीर पहुंचा तब उसने ही उसे अपने घर में ठहराया था।' उन्होंने बताया कि राठेर ने पुलवामा हमले से पहले कई बार जैश के आतंकवादियों -- आत्मघाती बम हमलावर आदिल अहमद डार, समीर अहमद डार और पाकिस्तानी कामरान को भी अपने घर में ठहराया था।


अधिकारी ने कहा,‘उसने आदिल समेत जैश आतंकवादियों को हकरीपुरा में आरोपी तारिक अहमद शाह और उसकी बेटी इंशा जान के घर में ठहराने में भी सहयोग किया।' उन्होंने बताया कि इस्लाम और राठेर को शनिवार को जम्मू में विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी रहेगी। एनआईए ने पुलवामा हमला मामले की जांच अपने हाथों में ली।

PunjabKesari

  • अमेजन इंडिया ने अनुरोध पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के साथ आरोपी के बारे में जानकारी साझा की, जो ई-कॉमर्स साइट पर खरीदारी करता था।
  • फरवरी 2019 में पुलवामा हमले में इस्तेमाल किए गए IED को तैयार करने के लिए अभियुक्तों ने ऑनलाइन सामग्री खरीदी।
  • शुरुआती पूछताछ के दौरान, वाइज़ ने खुलासा किया कि उसने अपने ऑनलाइन शॉपिंग खाते के इस्तेमाल से आईईडी, बैटरी, कपड़े और अन्य सामान बनाने के लिए अमोनियम पाउडर जैसे रसायनों को खरीदा।
  • अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने इस मामले में कहा कि कंपनी भारत के नियम-कानूनों के तहत ही काम करती है। हम जिनसे डील करते हैं, सुरक्षा मानकों के तहत उनके नामों की सूची भी हमारे पास होती है। हम जांच में सहयोग करने के लिए तैयारी हैं।

 

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News