जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में चीनी हथियार बरामद

punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 10:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतकंवादियों को गिरफ्तार कर हथियार व गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि डूमवानी कीगाम के निवासी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शाहिद अहमद गनी और उसके करीबी सहयोगी के रामबी आरा के पास डूमवानी गांव में मौजूद होने के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे, दोनों भागने की कोशिश करने लगे। हालांकि, खोजी दल ने उन्हें पकड़ लिया। दूसरे आरोपी की पहचान पिंजोरा शोपियां के निवासी किफायत अयूब अली के रूप में हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री मिली है, जिसमें एक चीनी पिस्तौल, एक पिस्तौल मैग्जीन, दो चीनी हथगोले और आठ अन्य पिस्तौल शामिल हैं। इसके अलावा 2.9 लाख रुपये की नकद राशि बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News