'कोरोना से बचाने धरती पर आईं दो परियां', अफवाह फैलते ही सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग...उमड़ी भीड़

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 05:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना संकट के बीच जहां दुनियाभर के वैज्ञानिक इस महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं। सरकारें लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की अपील कर रही हैं। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना नियमों का ताक पर रख कर अंधविश्वास को ज्यादा तव्वजों दे रहे हैं। एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश का सामने आया है। मध्य प्रदेश में अफवाह फैल गई कि कोरोना  भगाने के लिए आईं परियां आई हैं। बस फिर क्या था वहां भीड़ जमा हो गई और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खूूब धज्जियां उड़ीं।

 

राजगढ़ में अनलॉक होते ही आग की तरह खबर फैल गई कि परियों के पानी से कोरोना ठीक हो रहा है। यह सुनते ही मंदिर के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया। अफवाह फैलाई गई कि चाटूखेड़ा गांव में  दो महिलाओं के शरीर में देवपरियां आ गई हैं। इन परियों से जो जल का छींटा लेगा, उसे कोरोना नहीं होगा। इतना सुनते ही वहां हजारों लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को वहां से हटाया और उन महिलाओं पर एफआईआर दर्ज की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News