Parliament: लोकसभा में कल से होगी संविधान पर दो दिवसीय बहस, PM मोदी भी लेंगे हिस्सा

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 10:51 PM (IST)

नई दिल्लीः संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 साल पूरा होने के मौके पर लोकसभा में शुक्रवार को दो दिवसीय चर्चा शुरू होगी। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चर्चा का जवाब दे सकते हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि सत्तापक्ष की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चर्चा की शुरुआत करेंगे तथा विपक्ष की तरफ से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बोलेंगे। 

कांग्रेस के संसदीय रणनीतिक समूह ने संसद के शीतकालीन सत्र और संविधान पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने लोकसभा में संविधान पर प्रस्तावित चर्चा के मद्देनजर बृहस्पतिवार को सदन के अपने सदस्यों को व्हिप जारी कर कहा कि वे सदन में दोनों दिन उपस्थित रहें। लोकसभा में 13 एवं 14 दिसंबर और राज्यसभा में 16 व 17 दिसंबर को संविधान पर चर्चा के लिए सरकार ने सहमति जताई है। 

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने संविधान सभा द्वारा संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर दोनों सदनों में चर्चा की मांग की थी। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इस पर सहमति बनने के बाद संसद का गतिरोध टूटा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News