दुनियाभर में ढाई घंटे के लिए ठप हुआ Twitter, कंपनी बोली-हैकिंग नहीं हुई

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 08:29 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दुनियाभर में करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) करीब दो घंटे की ग्लोबल आउटेज की वजह से डाउन रहा जिससे यूजर्स को खासी परेशानी हुई। हालांकि अब ट्विटर अच्छे से काम कर रहा है। दुनियाभर के कई देशों में ट्विटर में दिक्कत आई थी। भारतीय समय के अनुसार सुबह करीब 7 बजे सोशल साइट ठप हो गई थी। ट्विटर नहीं चलने पर कंपनी ने अधिकारिक जवाब देते हुए बताया कि उनकी साइट हैक नहीं हुई थी। यूजर्स को साइट पर लॉगइन करने में दिक्कत हो रही थी। लोग ट्वीट नहीं कर पाए रहे थे।

PunjabKesari

कई यूजर्स का तो अकाउंट भी लॉगइन नहीं हो पा रहा था और सर्च करने पर कोई कंटेंट शो नहीं हो रहा था। कैलिफोर्निया स्थित कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि ट्विटर कई लोगों के लिए डाउन हो गया और हम इसे वापस लाने और सभी के लिए चलाने के लिए काम में लगे हुए हैं। कंपनी ने बताया कि हमारी अपनी आंतरिक सिस्टम से कुछ परेशानी थी जिस वजह से यह समस्या आई। सिक्योरिटी या साइट हैक होने का कोई सबूत नहीं मिला है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि ट्विटर में दिक्कत आई हो। इससे पहले भी कई बार ट्विटर डाउन हुआ है। बता दें कि ट्विटर का इस्तेमाल दुनियाभर की कई बड़ी हस्तियां करती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News