श्रेया घोषाल ने जिस दोस्त ''पराग अग्रवाल'' को फॉलो करने की फैंस से की थी रिक्वेस्ट,आज वही बना ट्विटर का CEO

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्ली:  बाॅलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने दोस्त भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का कार्यभार संभालने पर बधाई दी और कहा कि उन्हें अग्रवाल पर ‘‘गर्व’’ है।
 

कुछ पुराने ट्वीट के अनुसार, पराग और श्रेया बचपन के दोस्त हैं। श्रेया ने पराग के कार्यभार संभालने पर ट्वीट किया कि बधाई हो पराग, तुम पर गर्व है। हमारे लिए यह एक बड़ा दिन है...इस खबर से काफी खुश हूं।
 

मई 2010 में श्रेया घोषाल ने पराग अग्रवाल के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए उन्हें ‘‘बचपन का दोस्त’’ बताया था और अपने प्रशंसकों से उन्हें ‘फॉलो’ करने की अपील की थी। इस ट्वीट के जवाब में पराग ने गायिका को धन्यवाद भी कहा था। ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ने सोमवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पद छोड़ने की घोषणा की थी और कहा था कि अब अग्रवाल कंपनी के नए सीईओ होंगे।
 

आईआईटी-बंबई और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र अग्रवाल 2011 से ट्विटर में काम कर रहे हैं और 2017 से कम्पनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News