भारतीय वोटरों को रिझाने के लिए अमेरिकी एंकर बोली- ट्रंप 'उल्लू' की तरह समझदार (Video Viral)

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 12:04 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में इस साल नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं। हाल में ही यहां रिपब्लिकन पार्टी का कन्वेंशन खत्म हुआ जिसमें डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। वहीं डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से जो बिडेन मैदान में हैं । बिडेन ने जब से भारतवंशी कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है तब से भारत में भी अमेरिकी चुनाव को लेकर काफी चर्चाएं होने लगी हैं।

 

My fellow Indians, Tomi Lahren thanks you for your support for Trump and his MAGA agenda.

If you’re wise, you’ll watch until the end 🦉 #IndiansForTrump #MAGA2020 #maga #RNC2020 #rnc #Modi 🇮🇳 pic.twitter.com/06MjXSL7lK

— Ali-Asghar Abedi (@AbediAA) August 24, 2020

चुनावी जीत में भारतीयों की अहम भूमिका के बीच सभी अमेरिकी उम्मीदवार भारतीय समुदाय को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए राजनीतिक विश्‍लेषक टोमी लाहरेन का वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो में अमेरिका की न्यूज एंकर टोमी लाहरेन डोनाल्ड ट्रंप को बुद्धिमान बता रही है लेकिन इसके साथ ही एंकर ने ट्रंप को उल्लू भी बता दिया है।

 

हलो अमेज़िंग इंडियन फ्रेंड्स...ट्रंप इज़ वाइज़ लाइक उल्लू, इसमें शक की कोई बात नहीं है. 😂😂🤣🤣🤣 https://t.co/xH7RvMKAB4

— Rajesh Priyadarshi (@priyadarshibbc) August 25, 2020

वायरल वीडियो में टॉमी लेहरन ने कहा, ‘भारत के मेरे सभी फैंस को हेलो, मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं क्योंकि आपने Make America Great Again एजेंडे का समर्थन किया है। क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप का कैंपेन अमेरिका को महान रखने पर है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप Owl की तरह बुद्धिमान हैं, जिसे आप लोग हिन्दी में उल्लू कहते हैं।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News