ट्रंप बोले मोदी मेहनती, चाय वाले से पीएम बनने की सराहना, पढ़े पांच और खास बातें

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 03:05 PM (IST)

 

नैशनल डैस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दौरे को भारत सुखद मानकर चल रहा है। भारत की इकॉनामी को पटरी पर लाने के लिए मोदी को ट्रंप से बहुत सी उम्मीदें हैं। यही वजह है कि मोटेरा स्टेडियम में भाजपा और मोदी सरकार की एक अपील पर लाखों लोगों की भीड़ ट्रंप के स्वागत में जुटी। आपको बता रहे हैं ट्रंप की पांच अहम बातें।   
 
ट्रंप ने कहा.... 
-पीएम मोदी ने एक चायवाला से भारत के पीएम तक का सफर तय किया।
- मोदी अपने आप में कठोर मेहनत की मिसाल है।
- मोदी के नेतृत्व में भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

चलाया चरखा....
-साबरमती आश्रम में रखे गांधी जी का चरखा भी चलाया।
-इस दौरान उन्होंने आश्रम में प्रतीक के तौर पर रखे गांधी जी के तीन बंदरों को भी देखा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News