त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने गडकरी से मुलाकात की, राज्य से जुड़े विकास संबंधी मुद्दों पर की चर्चा

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 11:57 PM (IST)

नई दिल्लीः त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान साहा ने गडकरी के साथ राज्य से जुड़े विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। 

मुख्यमंत्री ने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह के साथ दिल्ली में एक बहुत ही उपयोगी बैठक हुई''। उन्होंने कहा, ‘‘त्रिपुरा में राष्ट्रीय राजमार्गों और सड़क बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई।'' 

उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सर्बानंद सोनोवाल से भी मुलाकात की। साहा ने  पुरी के साथ त्रिपुरा के शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति, सीवरेज और आवास के मुद्दों पर चर्चा की। सोनोवाल ने 50 बिस्तरों वाले आयुष अस्पताल और 50 स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र स्थापित करने, नदी के ड्रेजिंग और मुख्य भूमि के साथ जलमार्ग संपर्क के विकास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News