उत्तराखंड के विवि में तिरंगा लगाना,राष्ट्रगान अनिवार्य

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 09:52 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में तिरंगा ध्वज फहराया जाना और राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत ने मंगलवार को यहां इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि शिक्षा का वातावरण सृजन करने एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए वर्तमान सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने शैक्षणिक कैलैण्डर बनाने तथा निर्धारित समय पर प्रवेश, चुनाव, परीक्षा परिणाम अनुपालन कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों को नशामुक्त स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाने के लिए वे छात्र संघों, अभिभावकों एवं स्थानीय जनता के साथ जनमत संग्रह कराएंगे।

उन्होंने उच्च शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी करने के निर्देश दिए। उनका मानना था कि यदि शैक्षणिक माहौल का स्तर ऊंचा होगा तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को शीघ्र भरने के लिए मुख्य सचिव एस रामास्वामी को भी निर्देश दिए।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News