‘कश्मीर के रक्षक’ शहीद ब्रिगेडियर राजिन्द्र सिंह को जन्मदिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 02:48 PM (IST)

 साम्बा : मरणोंपरांत महावीर चक्र से सम्मानित एवं कश्मीर के रक्षक के नाम से विख्यात शहीद ब्रिगेडियर राजिन्द्र सिंह को आज उनके 123वें जन्मदिवस पर याद किया गया। जिला विकास परिषद के अध्यक्ष केशव दत्त ने भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों के साथ ब्रिगेडियर के स्मारक स्थल राजिन्द्रपुरा में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। 


    इस मौके पर पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा ने कहा कि यदि आज जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है, तो यह ब्रिगेडियर राजिन्द्र सिंह के बलिदान का ही परिणाम है। गंगा ने कहा कि भारत सरकार आजाद भारत के पहले शहीद ब्रिगेडियर राजिन्द्र सिंह को परमवीर चक्र प्रदान करे जिन्होंने अपने मुट्ठी भर सैनिकों के साथ उड़ी के बुनियार इलाके में तीन दिन तक पाक सेना को रोके रखा और अपने प्राण देकर कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाया। 


    इस मौके पर डीडीसी सदस्य सुदर्शन सिंह, बलवान सिंह, सरपंच जतिन्द्र सिंह, जय राम शर्मा, जिला प्रधान अमर सिंह, भाजपा युवा मोर्चा नेता नरिंदर प्रताप सिंह, अंकुश जम्वाल, अमित दुबे, विक्रांत जम्वाल, अजय शर्मा, पंकज शर्मा, सचिन बलगोत्रा, बंटी शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता मौजूद रहे। 
‘’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News