कोविड से पहले दिल्ली मेट्रो में यात्रा 57 लाख से घटकर 10 लाख रह गई: रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 11:11 PM (IST)

नई दिल्लीः पिछले साल कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन से पहले दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन औसतन लगभग 57 लाख यात्राएं की जाती थीं और सामाजिक दूरी के नियमों के चलते यह संख्या अब घटकर दस लाख रह गई है। दिल्ली की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2020-21 सोमवार को पेश की गई जिसमें यह जानकारी सामने आई। 

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार के निर्देशों के तहत दिल्ली मेट्रो सेवा 22 मार्च 2020 से निलंबित कर दी गई थी। इसके बाद सात सितंबर से चरणबद्ध तरीके से सेवा बहाल की गई। यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कितने ‘कॉरिडोर' का इस्तेमाल करते हैं इससे ‘यात्रा' की संख्या मापी जाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News