Coronavirus- हमारे लिए हर दिन युद्ध की तरह, सोशल डिस्टेेसिंग को समझें लोग: स्वास्थ्य मंत्रालय

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 04:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस पर देश की स्थिति पर जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना पर ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किए जा रहे हैं। लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेेंंस करके बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो देश के स्टेडियम को भी इस्तेमाल किया जा सकता है और इनको आइसोलेशन के रूप में तैयार किया जा सकता है। लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना को रोकने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जल्द ही देश में विशेष अस्पताल और सेंटर बनेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के बारे में बताया और समझाया जा रहा है। लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की चैन तोड़ने की कोशिश की जा रही है लेकिन इसमें लोगों का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए हर दिन युद्ध का दिन है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में 32 लोगों की मौत हो गई है और देश में मरने वालों की संख्या 149 तक पहुंच गई है। देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 5194 तक पहुंच गई है और अब तक 402 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News