लोगों को कोरोना वायरस के खतरे के बीच सुरक्षा का प्रशिक्षण दे रहा श्रीनगर प्रशासन

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 09:20 AM (IST)

श्रीनगर : श्रीनगर प्रशासन ने वाहन चालकों, हज्जामों, रेहड़ी-पटरी वालों, बेकरी समेत सभी सेवा प्रदाताओं को कोरोना वायरस के बीच व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में जागरुक करने के लिये शुक्रवार से एक सप्ताह का कार्यक्रम शुरू किया है। श्रीनगर प्रशासन ने कोरोना वायरस महामारी से जुड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलुओं पर ध्यान केंद्रित रखते हुए अगले एक महीने में १०,००० से अधिक सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई है।

 

श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा, 'कोरोना वायरस एक वास्तविकता है और लोगों को इसके साथ जीने की आदत विकसित करनी होगी। आम लोगों को इसके लिये तैयार करने के अलावा, प्रमुख सेवा प्रदाताओं को सावधानियों, स्वच्छता, सामाजिक दूरी और कई अन्य अधिसूचित नियमों के बारे में प्रशिक्षित किया जाना भी आवश्यक है।'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News