घरेलू राजनीति की बात विदेश में नहीं करने की परंपरा 2014 के बाद टूट गई, पीएम मोदी पर कांग्रेस का निशाना

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 03:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि भारत के प्रधानमंत्रियों द्वारा घरेलू राजनीति के बारे में विदेशी धरती पर बात नहीं करने की परंपरा मई, 2014 के बाद टूट गई। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री पर उस समय निशाना साधा है जब एक दिन पहले मंगलवार को मोदी ने बाली में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया था और कहा था कि 2014 के पहले और 2014 के बाद के भारत में बहुत अंतर है तथा देश अब ‘‘अभूतपूर्व पैमाने और गति'' से आगे बढ़ रहा है।

रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘यह हमारे यहां परंपरा रही है कि प्रधानमंत्री विदेशी धरती पर घरेलू राजनीति, पूर्वाग्रह और दलगत भावना को लेकर नहीं जाते। यह स्वस्थ परंपरा मई, 2014 के बाद टूट गई। इसकी ताजा मिसाल इंडोनेशिया में दिखी है जहां ‘फेकूमास्टर' ने एक बार फिर अपनी आत्ममुग्धता दिखाई है।'' प्रधानमंत्री मोदी ने बाली में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए यह भी कहा था कि 21वीं सदी में भारत दुनिया के लिए आशा की एक किरण है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News