पुलिस को मिली बड़ी सफल्ता,जम्मू से लश्कर का टाॅप आतंकी गिरफ़्तार

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 09:10 PM (IST)

जम्मू:  जम्मू शहर के बाहरी इलाके में शनिवार को पुलिस ने एक कार रोककर जैश-ए-मोहम्मद (जैश) संगठन के मुखौटा संगठन माने जाने वाले लश्कर-ए-मुस्तफा के एक वांछित आतंकी और स्वयंभू कमांडर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि शोपियां जिले का A श्रेणी का आतंकवादी हिदायतुल्लाह मलिक के कब्जे से एक पिस्तौल और ग्रेनेड जब्त किया गया। उससे पूछताछ की जा रही है ।

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीधर पाटिल ने बताया कि कुंजवानी बाईपास पर पुलिस ने एक निजी वाहन को विशेष सूचना पर रोक लिया, जिसके बाद से मलिक की गिरफ्तारी हुई । उन्होंने कहा कि आतंकवादी ने भागने की कोशिश में पार्टी का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधिकारी पर हमला किया लेकिन सफल नहीं हो पाया।

PunjabKesari

अधिकारी ने कहा, "पूछताछ की जा रही है, जांच आगे बढऩे पर अधिक जानकारी साझा की जाएगी।" अधिकारियों ने कहा कि पुलिस मलिक के एक अन्य सहयोगी की तलाश कर रही है जिसने कथित तौर पर उसके साथ कश्मीर से जम्मू की यात्रा की थी ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News