86 साल का सपना होगा साकार, कल PM मोदी करेंगे कोसी महासेतु का उद्घाटन

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 05:41 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रेल की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में शामिल कोसी नदी पर बने दो किमी. लंबी रेल महासेतु का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिग के जरिए 18 सितंबर को रिमोट द्वारा करेंगे। इस दिन पीएम मोदी बिहार के लाभ के लिए यात्रियों की सुविधाओं से संबंधित 12 रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है।
PunjabKesari
86 साल का सपना होगा साकार
जी हां, बिहार में कोसी और मिथिलांचल के लोगों का सपना 86 साल के बाद पूरा होने जा रहा है। पीएम मोदी 516 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित कोसी महासेतु का उद्घाटन करेंगे। बिहार में वर्ष 1934 में आए भूकंप के दौरान कोसी नदी पर बना रेल पुल क्षतिग्रस्त हो गया था।

अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी नींव
इसके साथ ही उत्तर और पूर्व बिहार के बीच का रेल संपर्क टूट गया था। बता दें कि 6 जून 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कोसी नदी पर रेल पुल की नींव रखी थी। 17 साल बाद यह पुल बनकर तैयार हुआ है, जिसका उद्घाटन 18 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News